Benefits of income tax in india (इनकम टैक्स रिटर्न का क्या महत्व क्या है?): यदि आप नियमित समय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है। और साथ ही इंटरेस्ट रेट में भी फायदा हो सकता है।
इसके अलावा आप किसी भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से लोन के अलावा दूसरी सेवाएं भी आसानी से हासिल कर सकते हैं।
अगर आप किसी दूसरे देश में जा रहे हैं तो वीजा के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो आपसे इनकम टैक्स रिटर्न मांगा जा सकता है।
50 लाख से ज्यादा बीमा राशि लेने के लिए आपका आइटीआर फाइल होना चाहिए और आपकी इनकम उसे हिसाब से होनी चाहिए
आपके पास तो नकद रुपए है वह भी तभी व्हाइट मानो के माने जाएंगे कितना अपने इनकम टैक्स में आप आपकी इनकम बताइए है।
FAQ ABOUT INCOME IN INDIA
-
क्या सेविंग खाते के मिले ब्याज पे टैक्स लगता है ?
एक वित्तीय वर्ष में सेविंग खाते में अर्जित 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है
-
भारत में कितनी आय तक टैक्स नहीं लगता?
बजट 2023 में नई टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव हुवे है . फाइनेंसियल ईयर 2023 – 2024 से अब 7 लाख तक की आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा. इससे पहले रिबेट 5 लाख रुपये तक मिलती थी.